सिकदरडीह में हुए हादसे में मृतक बच्चियों के परिवारों को मुआवजा मिला

गिरिडीह सदर विधायक के प्रयास से पिछले दिनो सिकदरडीह में हुए हादसे में मृतक बच्चियों के परिवारों को मुआवजा मिला

गिरिडीह : करमा पर्व के दौरान सिकदरडीह में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई थी । जिसमें विधायक जी ने वहां पर जाकर मुआवजे की घोषणा की थी और परिवार वालों को पोस्टमार्टम के लिए मनाया था ।

आज उसी का प्रतिफल है कि विधायक ने सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया को त्वरित कराकर चार-चार लाख रुपए का चेक दोनों परिवारों के चारों बच्चों के नाम से उनके परिजनों व माता-पिता को दिया। तथा पूरे प्रशासनिक पदाधिकारी, ग्रामीण और सिकदरडीह के मुखिया महताब मिर्जा उर्फ़ डब्ल्यू के प्रयासों को धन्यवाद किया ।

आज सरकार के मुआवजे की राशि 8- 8 लाख रुपए दोनों परिवार को मिल पाया ।

Next Post

उसरी नदी को बचाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे : स्थानीय जन प्रतिनिधि

Sat Nov 11 , 2023
ऊसरी नदी बचाओ अभियान को […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।