जागृत मंदिर में देव प्रतिमाओं का हुआ घृताधिवास

नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा रूद्र चण्डी महायज्ञ

धनबाद : जागृत मंदिर चीरागोड़ा मे चल रहे नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ के छठे दिन यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में आचार्य धर्मेंद्र पांडे, सुनील पांडे,अखिलेश पांडे,गणेश शास्त्री,रतन पांडे,सौरभ दुबे ,विक्की मिश्रा,लवकुश पांडे, सत्यानंद पांडे,ऋषभ कुमार,सुमन पांडे,श्रीकांत पांडे, नीतीश पांडे, द्वारा सस्वर रूद्री पाठ किया गया, ब्राह्मणों द्वारा मंदिर में स्थापित किए जाने वाले देव प्रतिमा भगवती जगदंबा,शंकर भगवान, राधा रानी,कृष्ण भगवान, राम दरबार,बजरंगबली के प्रतिमाओं का वैदिक रीति रिवाज से घृताधिवास कराया गया। यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे ने बताया कि देव प्रतिमाओं को गाय के घी पर रखा गया तथा भगवती जगदंबा तथा अन्य देवताओं से यह प्रार्थना की गई की जिस भाव से हमने आपको घी अर्पित किया है उसी तरह से आप हम सब पर प्रसन्न हो और और देश वासियों का कल्याण करें उन्होंने बताया कि प्रातः छह बजे से मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप में रूद्र व चण्डी पाठ शुरू हुआ वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया वहीं दूसरी ओर यज्ञ मंडप में वेदी पूजन,मंडप पूजन,कुंड पूजन हुआ । दोपहर 2:00 बजे से विद्वानों के सानिध्य में हवन शुरू हुआ जो संध्या 6:00 बजे तक चला। इसके बाद महादेव एवं भगवती की आरती की गई।सुबह से ही यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए महिला,पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ मंडप में उमड़ पड़ी।यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे ने बताया कि शुक्रवार को विद्वानों के द्वारा रुद्र व चंडी पाठ होगा समस्त आवाहित देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन होगा।तत्पश्चात हवन होगा। जगत जननी जगदंबा,शंकर भगवान, राम दरबार,राधा कृष्ण, बजरंग बली,शिव लिंग, शीतला माता के प्रतिमा में 15 जुलाई 24 को दोपहर 3:40 में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।

Next Post

अमरेश सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से औपचारिक मुलाकात की

Fri Jul 12 , 2024
धनबाद/नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता […]

ताज़ा ख़बरें