रांची: दुर्गा पूजा के पदाधिकारी गणों को एकता कमेटी ने सम्मानित किया एकता भाईचारा अमन शांति हम लोगों में हमेशा बनी रहे गुलाम मुस्तफा ! प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति और विशाल क्लब दुर्गा पूजा समिति मल्लाह टोली मेन रोड रांची के पदाधिकारी गणों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर कुणाल अजमानी, हेमंत कुमार, सुमन कुमार, अमित कुमार आदि को सम्मानित करते हुए भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा साथ में सचिव रामेश्वर राम, बुलंद अख्तर, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे गुलाम मुस्तफा ने कहा हम सभी भारतवासियों में एकता भाईचारा अमन शांति प्यार मोहब्बत हमेशा बनी रहे बस यही भारतीय एकता कमेटी और हम सभी भारत वासियों का मुख्य उद्देश्य है
हम सभी भारतवासियों में एकता भाईचारा बरकरार रहे यही इस उत्सव का संदेश
