केतार के शिक्षक जो हमेशा हम सबको याद रहेंगे

सेवा निवृत शिक्षक का हुआ विदाई समारोह का आयोजन।

केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट: केतार (गढ़वा) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलाबार में पद स्थापित प्रधान शिक्षक रामसागर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्ति प्रधान शिक्षक रामसागर सिंह पिछले 30 जून 2023 को सेवानिवृत हो गए थे।वे प्राथमिक विद्यालय बेलाबार में 17 फरवरी 2004 से योगदान दे रहे थे। इनके सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर केतार प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, बीडीसी अजीमा खातून, शिक्षा विभाग के बीपीओ रविन्द्र मेहता, मौजूद रहे। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक का सभी ने आत्मीय स्वागत फूल माला पुष्पगुक्ष और अंगवस्त्र देकर भेट किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने सेवानिवृत शिक्षक के कार्यशैली को जानकर खूब सराहना की एवं उनसे आग्रह किया कि समय-समय पर उक्त विद्यालय में आकर शिक्षा का अलख जगाए और अपना मार्गदर्शन जरूर दें ताकि इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य और उज्जवल हो सके। साथ ही बीडीसी अजीमा खातून ने सेवानिवृत शिक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधान शिक्षक रामसागर सिंह लगनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ सहज एवं सरल स्वभाव के शिक्षक थे जो हमेशा हम सबको याद रहेंगे और उनकी कमी भी हम सभी को महसूस होते रहेगी।

वही विदाई समारोह कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण एवं क्षेत्र के शिक्षक गण उनका व्यावहारिकता को देख खूब प्रशंसा किया। इस मौके पर बीआरपी रमेश रजक,सीआरपी संतोष रजक,अकाउंटेंट अरुण गुप्ता, छोटन पाल,एमडीएम प्रभारी रामविजय साह,वार्ड सदस्य पुष्पा देवी विद्यालय के शिक्षक असीम अंसारी मौलाना मुजफ्फर हुसैन,शिक्षक सतीश चौबे देवेंद्र कुमार मेहता,राजनाथ राम, सुनील पांडे,दीनानाथ मेहता, अल्ताफ अंसारी,अली हुसैन अंसारी, राजकिशोर सिंह,उमेश प्रसाद,फैजान अंसारी,दिनेश सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

Next Post

प्रगतिशील किसानों के माध्यम से कृषकों को कृषि कार्यों के प्रति करें जागरूक : डीसी

Tue Sep 26 , 2023
प्रगतिशील किसानों के माध्यम से […]

ताज़ा ख़बरें