बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक जब्त 

दुमका रामगढ़ पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी की सात बाइक जब्त।

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक जब्त 

रामगढ़ ब्यूरो ने रिपोर्ट दी है कि रामगढ़ थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की सात बाइक को जब्त करते हुए बाइक चोर गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। रामगढ़ थाना में पत्रकार वार्ता के दौरान जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह ने बताया कि विगत 15 जुलाई को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कट्टहलडीह गांव निवासी जीतू राय ने अज्ञात चोरों पर घर के बरामदे पर रखी ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी कर लेने की प्राथमिक दर्ज करायी थी।

इस संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड संख्या 59/23 दर्ज किया गया था। कांड के सफल उद्भेदन तथा बाइक चोर गिरोह का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुमका के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। मामले में गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मी महेश कुमार मंडल ग्राम जोरडीहा थाना रामगढ़, हीरालाल मंडल उर्फ मांगू उर्फ मधु मंडल ग्राम दामोडीह थाना रामगढ़ तथा ताला सोरेन ग्राम अमडा पहाड़ी को चिन्हित करते हुए गहराई से पूछताछ की गयी।

इस दौरान बाइक चोर गिरोह के सरगना हीरालाल मंडल उर्फ मांगू उर्फ़ उर्फ़ मेघु के निशानदेही पर खटंगी, मजडीहा, अमडापहाडी तथा पाकुड़ एवं दुमका जिला में बेची गई उन सभी सात बाइकों को भी बरामद किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी बरामद वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है।

बाइक चोर गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा तथा पकड़े गए लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास पुलिस करेगी। बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही थी| बाइक को चोरी करने के बाद आरोपी बाइकों को ओने,पौने दामों में पाकुड़ एवं दुमका जिले में बेच दिया करते थे, जिस पर कोयला तथा अन्य सामग्री की ढुलाई की जाती है। पुलिस के इस कार्रवाई से शायद अब रामगढ़ में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लग सकता है।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी आमोद नारायण सिंह पुलिस निरीक्षक काठी कुंड प्रभाग सुशील कुमार थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय पुअनि अनुज कुमार सिंह बृज कुमार राय, स.अनि विकास बास्की इंतेखाब आलम, हवलदार बाबूराम मार्डी, अशोक यादव आरक्षी मनोज कुमार सिंह, सुधीर लेयांगी, प्राण टुडू, सुजीत बोयपाई, मनमोहन झा, राजीव कुमार एवं साक्षर आरक्षी अजय कुमार सिंह शामिल थे।

Next Post

राज्य को बचाने के लिए हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा

Tue Aug 22 , 2023
नावाडीह/डुमरी में सूबे के प्रथम […]
राज्य को बचाने के लिए हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा

ताज़ा ख़बरें