छठ पूजा को लेकर बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए दिखी चहल-पहल
गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा जो कि कल शुक्रवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है । इसी को लेकर आज बाजार में लोगों की चहल-पहल पहले दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा देखने को मिली । खास तौर से कल नहाए खाए के अनुष्ठान में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार की सब्जियो की दुकानों में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते नजर आए ।
खासतौर से कद्दू, मूली, साग आदि सब्जियों की बिक्री ज्यादा हो रही है । वहीं चारों तरफ में जगह-जगह छठ पूजा में उपयोग में आने वाले सूप टोकरिया बाजार में पूरी तरह से सज चुकी है और लोग बड़ी संख्या में इनकी भी खरीदारी में जुटे हुए हैं । इस मौके पर लोग उपयोग में आने वाले चावल और चना दाल तथा जलावन के लिए उपयोग में आने वाली लड़कियों की भी खरीदारी करते नजर आए । सही मायने में कहे तो आज से ही छठ पूजा पूजा अनुष्ठान के रंग में रंगा हुआ गिरिडीह पूरी तरह से नजर आ रहा है ।