गिरिडीह में किसान मंच के भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी। किसान मंच के सदस्यों ने विजय कुमार एवं अन्ना मुर्मू के नेतृत्व में आज तीसरा दिन भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखा। जान मारने का भय दिखाकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी का झूठा बयान दिलाने वाले दोषी पचंबा थाना कांड संख्या 80/23 के सूचक मनोज ठाकुर एवं थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने व डेढ़ माह से घर में कैद करके रखे गए नाबालिग युवती को कैद से मुक्त कराने और निर्दोष दीपक गोस्वामी को रिहा करने की मांग को लेकर लोग आंदोलनरत हैं।
जानकारी देते हुए किसान मंच के अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि दीपक गोस्वामी की मां बोबी देवी की ओर से दायर किए गए परिवाद पत्र संख्या 2230/2023 के आलोक में माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह के न्यायालय ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत 07 अगस्त को ही पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है। पर पुलिस अब तक जांच शुरू नहीं की है।
पुलिस इस उधेड़बुन में है कि कैसे पुलिसिया जुल्म को छिपाया जा सके। किसान मंच के पूर्व महासचिव गंगाधर यादव ने कहा कि पीड़िता जब वीडियो बनाकर और पत्र लिखकर यह कह रही है कि उसे उसके घरवालों ने जान मारने का भय दिखाकर दीपक गोस्वामी पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने को विवश किया है और घर मैं कैद करके रखा है तो पुलिस लड़की के घरवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का साहस क्यों नहीं कर रही है।
आज के भूख हड़ताल कार्यक्रम में बोबी देवी, अन्ना मुर्मू, अनिता हंसदा, सरिता कुमारी, दुलारी देवी, आरती कुमारी, धनवा देवी, जीतन गोस्वामी, संचित गुप्ता, सनातन तिवारी, विजय कुमार, विराज गोस्वामी, गुड्डू गोस्वामी एवं साक्षी कुमारी बैठी हुई हैं।