धनबाद: एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह बजट मिडिल क्लास वालो की जीत है, जिस प्रकार 10 सालों से उपेक्षित मिडिल क्लास जनता ने भाजपा को 240 सीट पर ला पटका है कि यह 12 लाख तक की छूट भाजपा की मजबूरी हो गई,बाकी बजट में बार बार बिहार का नाम दिखा रहा की चुनाव का फायदा बिहार वाले को मिलता दिख रहा ।युवाओं को ठगा गया है , योजनाएं बड़ी बड़ी लेकिन पिछले 10 वर्षों के परिणाम नदारत ।
यह बजट मिडिल क्लास वालों की जीत है: गोपाल कृष्ण चौधरी
