
वैसे तो बाबा धाम में कांवरियों की सेवा कई सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ राजनीतिक दलों व अन्य लोगों द्वारा किया जाता है लेकिन इसे सेवा का जुनून ही कहेंगे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप भी सेवा करने में पीछे नहीं है।
उनकी तरफ से शिविर लगाया गया है, जहां खाने-पीने, नाश्ता, फलाहार आदि की व्यवस्था तो है ही स्वयं विधायक भी थके हुए कांवरियों को तेल लगाने से पीछे नहीं हटे। थके हुए कांवरिया उन्होंने पैर में जब तेल लगा कर मालिश किया या उसने दिल से उन्हें धन्यवाद दिया।