युवा खिलाड़ियों के साथ हजारों खेल प्रेमियों ने ली बाल विवाह न करने एवं न होने देने की शपथ
दुमका : बाल विवाह मुक्त भारत एवं बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से ग्राम ज्योति संस्था एवं जिला बाल संरक्षण इकाई दुमका के संयुक्त पहल एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन–यूएस (KSCF–US) के सहयोग से आज मंगलवार को युवा खिलाड़ियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दुमका एवं सरैयाहाट प्रखंड में चल रहे फुटबॉल मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों ने बाल विवाह न करने,ना होने देने की शपथ ली और मौजुद हजारों खेल प्रेमियों को यह संदेश दिया कि बाल विवाह मुक्त भारत व जिला बनाने के लिए पहले हमें इसकी शुरुआत अपने घर,समाज और अपने गांव से करनी होगी तभी जाकर बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा और यह तभी संभव है जब हम एक जुट होकर इस सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर बच्चों को सुरक्षित जीवन एवं उज्जवल भविष्य दे सके।

साथ ही खेल के मैदान में मौजूद खेल प्रेमियों के बीच बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम एवं कानूनी प्रावधानों से दर्शकों को माइकिंग द्वारा अवगत कराया गया। फुटबॉल खेल के आयोजक द्वारा खेल के मध्य में भी दर्शकों को बाल विवाह से संबंधित छोटी-छोटी संदेशों को भी साझा किया जा रहा था।