तीन अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह के सदस्य गिरफ्तार- दुमका, सरैयाहाट थाना क्षेत्र

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार रुपये लूटकांड मामले में तीन अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो समेत 85 हजार नगद लूट की राशि भी बरामद की गई है।

नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका स्वागत करता है। मैं खबर की शुरुआत करूं, इससे पहले आग्रह करता हूं कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरों की जानकारी आपको मिल सके।

दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरका पाथर मोड़ के समीप ककनी गांव निवासी रोशन शर्मा से बीते बुधवार को स्कार्पियो सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े 1 लाख 65 हजार रुपये लूटकांड का दुमका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी ने बताया कि लूटकांड के दो अभियुक्तों को बीते दिन घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े के समीप हर हर महादेव लाइन होटल से सनी कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो ग्राम चौधरीडीह थाना बिशुनपुर भागलपुर बिहार का रहने वाला है।

गिरफ्तार अपराधी सनी कुमार के पास से लूटे गए पचासी हजार की राशि एवं एक सफेद स्कॉर्पियो निबंधन संख्या BR10PB/3075 बरामद किया गया। वहीं सुनील रंजन एवं राहुल कुमार साह ग्राम मिरजानहाट, थाना मुजाहिदपुर जिला भागलपुर बिहार के दो अपराधियों को छिनतई के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।

घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सरैयाहाट से दीपक कुमार की रिपोर्ट।

Next Post

कोल-इन्डिया का नया अवतार CIL- Energy India

Fri Aug 4 , 2023
जल्द ही सीआईएल एनर्जी इंडिया […]
कोल-इन्डिया का नया अवतार CIL- Energy India

ताज़ा ख़बरें