छात्रों ने कला के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, नारी सशक्तिकरण, अनुशासन, साहचर्य, विश्वबन्धुत्व और अन्याय पर न्याय की जीत जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया

बी एन एस डी ए वी में दीपावली महोत्सव का आयोजन

गिरिडीह : धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यालय में चित्रकला, क्लेमाडलिंग, रंगोली एवं दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, नारी सशक्तिकरण, अनुशासन, साहचर्य, विश्वबन्धुत्व और अन्याय पर न्याय की जीत जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया ।

मौके उपप्राचार्य योगेश शर्मा ने धनतेरस एवं दीपावली की सबको शुभकामना देते हुए दीपोत्सव के महत्व को बताया साथ ही छात्रों को खतरनाक पटाखों से दूर रहने की सलाह दी और छात्रों की सृजनात्मक कल्पनाशीलता की भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम को सफल बनाने में सुचित्रा बोस, प्रेरणा सिन्हा, श्वेता सिन्हा, आकांक्षा, अदिवा रोहित पाठक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Next Post

आदिवासी बच्चों के बीच पटाखे और मिठाई पैकेट का वितरण

Thu Nov 9 , 2023
लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।