प्लास्टिक एवं तंबाकू उत्पाद बिक्री के खिलाफ चास नगर निगम ने की छापेमारी

कोटपा 2003 की धारा 4, 6A, 6B एवं प्लास्टिक मैनेजमेंट के तहत छापामारी अभियान चास नगर निगम क्षेत्र के जोधाडीह में चला।

जिसमें कुल 37 दुकानों की जांच की गई। छापेमारी के दौरान 10 दुकानों से चालान के रूप में १८५० रुपए एवं प्लास्टिक मैनेजमेंट एक्ट के तहत कुल आठ दुकानों का चालान करते हुए १६०० रुपए की वसूली की गई। जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा सभी दुकानदारों को सुझाव दिया गया कि तंबाकू उत्पाद की बिक्री करने वाले अपनी दुकानों पर 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनन अपराध है, का पोस्टर या बोर्ड अपने दुकानों पर अवश्य लगाएं अन्यथा कोटपा की धारा 6 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नगर प्रबंधक अनुज गुंजन ने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि प्लास्टिक थैली का वैकल्पिक रूप में पेपर बैग या कपड़े की बैग प्रयोग करें। छापेमारी के दौरान अनिल कुमार रजवार, मनीष कुमार हाजरा, बंटी पाठक, मोहम्मद आकिब हुसैन, आदित्य कुमार, शैलेश कुमार, विनोद चंद्र गोप, संतोष कुमार एवं चास थाने की पुलिस उपस्थित थी।

Next Post

गिरिडीह के जवान पुलवामा के अवंतीपुरा में हुए आतंकी हमले में शहीद

Sat Aug 12 , 2023
आज सुबह आंतकी गोलीबारी में […]
pulwama-avantipura-shahid-vir-ajay-kumar-rai-giridih

ताज़ा ख़बरें