दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार तीन युवकों की मौत

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार तीन युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन के पास पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

दुमका: गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आज जियापानी डाउन के पास आज शुक्रवार की शाम पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई|जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तीनों बाईक सवार युवक जेएच 21 एफ 3006 नंबर की बाईक पर सवार होकर अमड़ापाड़ा- से दुमका की ओर जा रहे थे,इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही पिकअप वैन से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों बाईक सवार युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही घटना में पिकअप वैन पलट गयी है |घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है। पिकअप वैन में किराना दुकान का राशन लदा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों,पिकअप वैन एवं क्षतिग्रस्त बाईक को जब्त कर लिया हैं। जानकारी के मुताबिक बिट्टू मरांडी 18 वर्ष एवं बाबूलाल मरांडी 19 वर्ष अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला एवं एक निपनिया गांव का रहने वाले बताया जा रहा हैं।

Next Post

उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक

Sat Oct 28 , 2023
उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री पशुधन […]

ताज़ा ख़बरें