टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजयी छात्रा को किया गया सम्मानित

गिरिडीह से चंदन पांडे: बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह की छात्रा प्रगति सिन्हा ने तृतीय झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 के अंडर-17 वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्रा के विद्यालय आने पर प्रातः प्रार्थना स्थल पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ पी हाजरा की उपस्थिति में जीव विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक डॉ एन पी राठौर छात्रा ने छात्रा को सम्मानित किया । यह प्रतियोगिता झारखंड राज्य के रांची जिला में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर को संपन्न करवाई गई।

क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डॉ पी हाजरा ने कहा कि “समय-समय पर होने वाली राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यालय के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर पुरस्कृत भी होते हैं। हमारे पीटीआई बीके सिंह और श्री साधन पटनायक बड़ी लगन एवं निष्ठा के साथ छात्रों तैयार करवाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप छात्र जहां भी जाते हैं अच्छा प्रदर्शन करते है और विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन करते हैं।

Next Post

युवा नौकरी के बजाय बिजनेस से जुड़ रहे हैं- सामाजिक सुरक्षा निदेशक

Sat Oct 7 , 2023
गिरिडीह के सीसीएल डीएवी में […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।