साइबर अपराध पर दुमका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार

साइबर अपराध पर दुमका पुलिस की बड़ी कारवाई

साइबर अपराध पर दुमका पुलिस की बड़ी कारवाई,हंसडीहा थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार,भेजे गए जेल, गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, एक टैब, एक कैमरा, एक लाइट स्टैंड, दो मोबाइल चार्जर, तीन डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड एवं 5500 नगद राशि बरामद

हंसडीहा (दुमका) से दीपक कुमार की रिपोर्ट: हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा गांव से हंसडीहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर आज सोमवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी की पहचान जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ कर्माटांड़ गांव के रहने वाले मुरलीधर मंडल के रूप में हुई है ,जिनका वर्तमान पता हंसडीहा थाना क्षेत्र का धमनाकुंडा गांव बताया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान गोड्डा जिले के पड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन गांव के रहने वाले सुमन कुमार के रूप में हुई है,जिनका वर्तमान पता हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनाकुंडा गांव बताया गया है।

मामले को लेकर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज सोमवार को बताया कि बीते 24 सितंबर को वरीय पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनाकुंडा गांव में एक घर से साइबर गिरोह के द्वारा साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है।

वरीय पदाधिकारी के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दुमका के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए टेक्निकल सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर धमनाकुंडा गांव से साइबर अपराधी सुमन कुमार मंडल और मुरलीधर मंडल को कई सारे अवैध मोबाइल सिम और मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया है।

मामले में हंसडीहा थाना कांड संख्या 70 /2023 धारा 419/420 /467 /468/ 471 /34 भादवि एवं 66बी/ 66/सी/ 66 डी,आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन,एक टैब,एक कैमरा, एक लाइट स्टैंड,दो मोबाइल चार्जर, 11सीम,तीन डेबिट कार्ड,एक पैन कार्ड एवं 5500 नगद राशि बरामद की गई है।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार,हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू,सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार,पुलिस‌ अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम, पुलिस अवर निरीक्षक राम विनय दुबे, तकनीकी शाखा दुमका से आरक्षी अमित कुमार,तकनीकी शाखा दुमका से आरक्षी अभिषेक मुर्मू सहित पुलिस बल शामिल थे।

Next Post

झारखण्ड के युवक की मुबंई में हत्या

Mon Sep 25 , 2023
गोमिया के प्रवासी मजदूर की […]
jharkhand-youth-murdered-in-mumbai

ताज़ा ख़बरें