इरबा के मुमताज अंसारी के घर में असन्तुलित कंटेनर गाड़ी बिल्डिंग तोड़कर घुसा,
ओरमांझी: राँची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा के पास रविवार को लगभग 4 बजे रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे कंटेनर गाड़ी नम्बर एमएच 18 बीजी 7401 ने साइकिल सवार कबाड़ी वाले को बचाने के चक्कर में असन्तुलित हो कर मुख्य सड़क से लगभग 45 फिट अंदर दूर जाकर इरबा के मुमताज अंसारी के बिल्डिंग को तोड़ते हुए घर में घुस गया। उसी समय मुमताज अंसारी अपने घर के बाहर से स्विफ़्ट गाड़ी नम्बर जेएच 02 ए ई 3492 को घर के अंदर करने के लिए घर वालों को हॉर्न मार कर बुला रहा था। तभी कंटेनर गाड़ी के नीचे स्विफ़्ट गाड़ी दब कर बुरी तरह छती ग्रस्त हो गया। वे स्विफ्ट गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे। नहीं तो उनकी जान जा सकती थी । मुमताज के साथ घर के अन्य युवक को चोटे आई है।कंटेनर गाड़ी के चालक व उप चालक को भी मामूली चोट लगी है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। असंतुलित कंटेनर ने बगल के होटल के पास खड़े कर स्कूटी को रौंद डाला। जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची हुटुप टीओपी और ओरमांझी पुलिस टीम ने दो क्रेन गाड़ी बुलाकर कंटेनर गाड़ी को साइड किया और पुलिस अपने कब्जे में गाड़ी को लेकर थाने ले गए। वहीं मुमताज अंसारी पुलिस वालों से गुहार लगाई कि मेरे छाती का भरपाई की जाए। घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए। कुछ देर के लिये यातायात बाधित हो गया । जिसे पुलिस द्वारा दुरुस्त किया गया। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से रोड किनारे रेलिंग लगाने की मांग की है ।