हजारीबाग : 4 फरवरी 2025 के रात्रि 10:00 बजे से अलग-अलग विश्वविद्यालय के दल विनोबा भावे विश्वविद्यालय का मुख्यालय परिसर पहुंचने लगे। रात्रि 1:00 बजे तक कुल 6 विश्वविद्यालय का खोखो दल पहुंच गए। डॉ जॉनी रुफिन तिर्की एवं डॉ अर्चना रीना धान की देखरेख में अकोमोडेशन समिति ने सबको कमरा उपलब्ध कराकर ठहरा दिया। 5 तारीख अहले सुबह से अलग-अलग विश्वविद्यालय के दल मुख्यालय परिसर पहुंचते रहे। डॉ लक्ष्मी शिवेशवरी एवं डॉ संतोष सिंह की देखरेख में पंजीयन समिति ने सभी दलों का पंजीयन का कार्य पूर्ण किया। तत्पश्चात अर्हता जांच समिति ने डॉ सुनील कुमार अग्रवाल एवं डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों की अर्हता संबंधी कागजात की जांच की गई। भोजन समिति के डॉ इंद्रजीत कुमार एवं डॉ नकुल पांडे अपने दल के अन्य साथियों के साथ बहुत सक्रिय दिखे। बाकी सभी समिति अपने-अपने कार्य में लग रहे।शाम 5:00 से सभी दल के प्रबंधक को एवं प्रशिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संघ का अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने किया। बैठक में खेल के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर सारे मैनेजर को उपलब्ध करा दिए गए। बैठक में कुलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रोफेसर बिमल कुमार मिश्रा, आयोजन सचिव सह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ राखो हरि, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ विनोद रंजन एवं झारखंड खो खो संगठन के सचिव संतोष कुमार ने सभी मैनेजर के सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
टीम मैनेजर की बैठक को संबोधित करते विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं झारखंड खो खो संघ के सचिव एवं प्रबंधकों के बैठक में भाग लेते अलग अलग दल के मैनेजर
