छोटा छोटा छिलका डेम बनाकर भी जल स्तर को सुधारा उसरी को बचाया जा सकता है-जीएम

उसरी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि सीसीएल जीएम से मिले कहा,उसरी के अस्तित्व को बचाने में करें पहल

जीएम ने सकारात्मक बात कहा है, सभी प्रतिनिधियों को गिफ्ट किया पौधा, कहा पर्यावरण बचाने में सीसीएल रहेगा साथ।

गिरिडीह: पहले से निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार उसरी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि सीसीएल जीएम बासब चौधरी से मिले और ज्ञापन भी दिया, जीवन दायनी उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने के विषय में चर्चा की, श्री चौधरी ने प्रतिनिधि के सभी बातो को बारीकी से सुना और कहा कि उसरी के अस्तित्व को बचाने के लिए हम पहल करेंगे, सीएसआर फंड से प्रयावरण को बचाने के लिए भी कार्य करने की जरूरत होगी इस गिरिडीह में,उन्होंने अपने टेक्निकल अफसर को बुला कर सर्वे करने को कहा है, जीएम ने कहा कि छोटा छोटा छिलका डेम बनाकर भी जल स्तर को सुधारा जा सकता है,उन्होंने इस पर बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया है,ज्ञात हो एक दिन पहले सदर विधायक सुदिप्य सोनू से भी अभियान के सदस्य मिले थे,उन्होंने भी सीसीएल जीएम से बात की और कहा भी की अभियान से जुड़े प्रतिनिधि जायेंगे,इसी कर्म को आगे बढ़ाने के लिए,माले नेता राजेश सिन्हा,सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुंदन,साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी यादव, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम,अधिवक्ता रतीश कुमार ने जीएम से कहा कि नाली का पानी डायरेक्ट नदी में जाता है ड्रेनेज ट्रीटमेंट प्लांट दस जगह बन जाने से उसरी बेहतर होगा,शुद्ध पानी बना रहेगा,छिलका डेम बनवाने की मांग की साथ ही नदी के दोनो किनारे पेड़ लगवाने की भी मांग की है, जीएम श्री चौधरी ने फिलहाल छिलका डेम की पहल की बात की है,यह भी कहा कि जो सरकारी पेच होगा वह प्रतिनिधियों का काम है इसपर पहल जनप्रतिनिधियों को करना होगा।

ज्ञात हो सदर विधायक के पास जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, माले नेता राजेश सिन्हा, आप नेता कृष्णमुरारी शर्मा, वरिष्ट पत्रकार आलोक कुमार, टुन्ना कुमार, उसरी बचाव अभियान के सुमित कुमार आदि मिले थे, उन्होंने भी कहा था कि कुछ सरकारी पेच और विभाग का पेच फसेगा तो हमलोग अपने तरीके से पहल जारी रखेंगे।

उसरी बचाओ अभियान के कोर कमिटी की बैठक जल्द होगी जिसमें तमाम मेंबर और कोर कमिटी के सदस्य उपस्थित रह कर,इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का प्रोग्राम बनाएंगे,सभी दल,सभी सामाजिक संस्था, एनजीओ,सकारात्मक सोच वाले को एक मंच पर लाना होगा।

प्रतिनिधियो ने कहा दो एमपी और छ विधायक के अलावा सभी प्रतिनिधियो को इस अभियान में लगना होगा,साथ ही साथ आम नागरिक को हमेशा पर्यावरण को बचाने के लिए आगे बढ़ना होगा,नागरिक विकास मंच के विनय सिंह जी भी इस उसरी बचाओ अभियान के नेतृत्वकर्ता में साथ है,बाहर रहने के कारण फोन से लगातार बेहतर सब हो इसके लिए बात कर रहे है।

Next Post

तेनुघाट डैम का खोला गया दो फाटक

Mon Oct 30 , 2023
तेनुघाट: आज तेनुघाट डैम के […]
tenu dam 2 radial gates opened

ताज़ा ख़बरें