फाजिलपुर के ग्रामीणों ने की मुखिया अनिता मुर्मू की उपस्थिति में आमसभा आहूत कर नए सिरे से वन अधिकार समिति का गठन करने की मांग

रानीश्वर (दुमका) से गौतम चटर्जी की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दखिनजोल पंचायत के फाजिलपुर गांव के ग्रामीणों ने मुखिया अनिता मुर्मू की उपस्थिति में आमसभा आहूत कर नए सिरे से वन अधिकार समिति का गठन करने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को मुखिया श्रीमती मुर्मू को आवेदन देकर वार्ड सदस्य अजय कुमार सिंह पर फर्जी ग्रामसभा करने का आरोप लगाया है। गांव के हरिप्रसाद सिंह, चरण राय, राधेश्याम राय, नारायण राय, पूजा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मण राय, अनिल सिंह, प्रमिला देवी, मितन राय एवं अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर शिकायत की हैं कि अजय ने गुपचुप तरीके से फर्जी आमसभा कर मिठुन नाम के युवक को समिति का अध्यक्ष बनाया हैं। यह भी आरोप लगाया हैं कि कार्यवाही में रामेश्वर राय एवं चुरू राय की पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर किया गया हैं। ग्रामीणों ने बताया हैं कि यहां वन रोपण के नाम पर अजय ने बिचोलियों को कार्य देने हेतु फर्जी बैठक की है। मामले में रानिबहाल वन परिसर के वनपाल अनिल किस्कू ने बताया कि जिले के उपायुक्त के आदेश पर प्रखंड स्तर से प्रेक्षक के उपस्थिति में ग्राम सभा के माध्यम से वन अधिकार समिति का गठन किया जाना है।

Next Post

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

Wed Oct 11 , 2023
साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट: समाहरणालय स्थित सभागार […]

ताज़ा ख़बरें