पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहन जांच चलाया गया

तेनुघाट :  तेनुघाट थाना के पास बोकारो ट्रेफिक पुलिस के द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों के दिशा निर्देश वाहन जांच चलाया गया। जिसमे एस आई सन्नी उरांव, आरक्षी संजय सिंह, किशोर उरांव शामिल थे । वंही श्री उरांव ने वताया की चार पहिया व दो पहिया वाहनों का जांच किया गया।  जाँच के दौरान गाड़ी का इन्सुरेंश पेपर, ड्राइवरी लैंसेन्श, हेलमेट, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट की जाँच की गई।

जाँच क्रम में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों में हेलमेट पर जोड़ दिया गया। जांच के दौरान वाहन चालकों को ऑन लाइन चलान काटा जा रहा है। वीमार लोगो जो अस्पताल जाने या आने पेपर दिखता है उसे चेतावनी देकर छोड़ देते है।

आगे हेलमेट और गाड़ी का कागजात ले कर चलने हिदायत दी गई है। वंही जाँच में लगे एस आई श्री उरांव ने बताया कि इस तरह का जाँच बोकारो जिले में कई जगहों पर लगया जा रहा है और जुर्माना लगा कर छोड़ा जा रहा है ताकि सुरक्षा के प्रति सतर्क हो जाये।

Next Post

स्ट्रीट वेण्डरों को विभिन्न योजनाओं से करें अच्छादितः उपायुक्त

Fri Nov 3 , 2023
स्ट्रीट वेण्डरों को विभिन्न योजनाओं […]

ताज़ा ख़बरें