विद्या विकास समिति की प्रांतीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता आज से।

विद्या विकास समिति की प्रांतीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता आज से।

विद्या विकास समिति, झारखंड का 36वां प्रांतीय कबड्‌डी एवं खो-खो प्रतियोगिता 20 मई से हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली परिसर में आयोजित की जाएगी। 22 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय आयोजन की मेजबानी सरस्वती विद्या मंदिर, कुम्हार टोली कर रहा है। विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रांत खेलकूद संरक्षक सुरेश मंडल ने बताया कि प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियागिता में बिहार झारखंड के 40 विद्यालयों के लगभग 1000 भैया बहन के शामिल होने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को तीन आयु वर्ग में बांट कर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी भैया बहनों को अंडर 14(बाल वर्ग), अंडर 17(किशोर वर्ग) और अंडर 19(तरुण वर्ग) में बांट कर प्रतियोगिता आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता के खो खो के छह और कबड्डी के छह बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन होगा। चयनित प्रतिभागी 28 -29 जून को भागलपुर में आयोजित होने वाली विद्या भारती की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता एसजीएफआई की प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहु ने बताया कि प्रतिभागी आज शाम से ही आने लगे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत 20 मई की शाम 5:00 बजे से होनी है। उद्घाटन समारोह में विद्या विकास समिति के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, प्रदेश मंत्री बृजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा और स्थानीय अतिथि शामिल होंगे। प्रतियोगिता का संयोजक डॉ. राजकुमार चौबे को बनाया गया है।

Next Post

■ स्थानीय नगर भवन में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के तहत सम्मान समारोह सह उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन।

Mon May 19 , 2025
 स्थानीय नगर भवन में जिला […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।