अबुआ दिशोम अबुआ राज में आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है काठीकुंड प्रखंड स्थित सिरसाबाद गांव के ग्रामीण
मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाली दो किमी की कच्ची व पथरीली सड़क के निर्माण हेतु दर दर की ठोकरें खा रहे हैं ग्रामीण
राज्य निर्माण के दो दशक से अधिक बीतने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का बढ़ता जा रहा है आक्रोश
काठीकुंड(दुमका) : अबुआ दिशोम अबुआ राज में राज्य निर्माण के दो दशक से अधिक बीतने के बावजूद ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं|आज भी जिले के कुछ गांवों में सड़क,स्वास्थ्य व पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी है|उल्लेखनीय है कि काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत अंतर्गत सरसाबाद गांव की दूरी मुख्य सड़क से मात्र दो किलोमीटर है परन्तु विभागीय उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण गांव आने जाने के लिए ग्रामीणों को कच्ची व पथरीली सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।उक्त गांव तक पहुंचने के लिए कई सालों से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से हमलोगों ने कई दफा सड़क के लिए गुहार लगाई है,लेकिन अभी तक किसी ने सड़क निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं ली।बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने बताया कि सरकार व प्रशासन का सौतेला व्यवहार हमलोगों को आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा है। बताते चलें कि उक्त गांव में तीन टोला है जिसमें 155 परिवार निवास करते है|गांव की आबादी 720 है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए एक भी कुंआ नहीं है,छह चापाकल है,लेकिन तीन चापाकल ही ग्रामीणों के प्यास बुझाने में समर्थ है, बाकी तीन खराब हो गये है|ग्रामीण सुजीत टुडू,होपना मरांडी,राजेश सोरेन, अर्जुन मरांडी,अजीत टुडू,रब्बी सोरेन, जोनाथन मरांडी,सरोज,अमीत एवं बीनासुरी ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से हर कार्य करने में परेशानी आ रही है। इतना ही नहीं गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण अभी और बारिश के मौसम में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को खाट पर लिटा कर मुख्य सड़क तक ले जाते हैं। इसके बाद ही किसी वाहन से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल या निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर उपचार कराते हैं। जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत यह सड़क से बन सकतीं हैं,लेकिन विभाग की इच्छा शक्ति न होने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है। ग्रामीणों ने सरकार,जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जनहित में उक्त दो किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएं,जिससे हम ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके|