गोन्दवार गाँव के ग्रामीणों का थाना प्रभारी द्वारा आतंकवादी केस में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत।

गोन्दवार गाँव के ग्रामीणों का थाना प्रभारी द्वारा आतंकवादी केस में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत।

जिले के आंगो थाना क्षेत्र ग्राम गोन्दवार के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन्हें आतंकवादी केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी है। ग्रामीणों के अनुसार, 14 मई 2025 को उन्होंने एक आवेदन देकर थाना प्रभारी और उसके पालक भू-माफिया दुर्योधन महतो और जयकुमार यादव द्वारा सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 19 मई को ( बुधवार को) दोपहर लगभग दो बजे जब ग्रामीण शिवलाल मरांडी जो पथ निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। से मिलने गए तो उसी दौरान थाना प्रभारी ने फोन पर उन्हें बुलाकर सिद्धु-कान्हू चौक पर धमकाया। आरोप है कि थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को धमकाने लगे कि तुम सभी ग्रामीण पुलिस के खिलाफ भड़का रहे हो। हम तुम्हें आतंकवादी बताकर जेल भेज देंगे। इसके बाद लगभग 5 बजे थाना प्रभारी गोन्दवार गांव पहुंचे और छोटे बच्चों के साथ ग्रामीणों की फोटो खींची। इस दौरान उन्होंने बच्चों के माता-पिता सुरेन्द्र मरांडी,गीतां मरांडी और सोमरा मरांडी को भी धमकाया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी भू-माफिया के साथ मिलकर सार्वजनिक जमीन को कब्जा कर बेचने की साजिश रच रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अनुसूचित जनजाति आयोग को भी प्रतिलिपि भेजी है। ग्रामीणों की मांग है कि थाना प्रभारी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जाए,ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं भू-माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। खबर संकलन के दौरान इस बाबत जब संबंधित थाना प्रभारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वंही विष्णुगढ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि फिलहाल तो जांच का विषय है अगर थाना प्रभारी दोषी पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई होगी। इसके उपरांत हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह से दूरभाष पर इस मामले पर बात की तो उन्होंने बताया कि अभी मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इसकी जांच की जाएगी मामला सही पाया गया तो दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

जिला सूचना मंत्री के पिता का कुशल क्षेम पूछने सेन्ट्रल हॉस्पिटल पहुंचे हाड़ी जाति समाज सुधार समिति के पदाधिकारीगण

Wed May 21 , 2025
जिला सूचना मंत्री के पिता […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।