पानी सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बारूद की गाड़ियों को रोका

पानी सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बारूद की गाड़ियों को रोका

गोमिया : बेरमो अनुमंडल गोमियां प्रखंड के गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग में शनिवार की सुबह दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने स्वांग मैगजीन के समीप बारूद की गाड़ी को घंटों रोक दिया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सीसीएल हमें पानी सप्लाई करती आ रही थी।

गत कुछ महीनो से पीने के लिए पानी की सप्लाई बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार सीसीएल के वरीय अधिकारियों को पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक पानी नहीं मिला है।

बाध्य होकर उन लोगों ने यह कदम उठाया है। इसकी जानकारी मिलते ही सीसीएल प्रबंधन ने दूरभाष पर बात कर वार्ता के लिए ग्रामीणों को बुलाकर इस समस्या को दूर करने का भरोसा दिया है। इसकी सूचना मिलते ही कोई अनहोनी ना हो, गोमिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।

Next Post

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी किया भोपाल में संकल्प पत्र

Sat Nov 11 , 2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने […]

ताज़ा ख़बरें