गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में शनिवार को विमला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में बच्चियों के बीच प्रशिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज व पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी थी। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो को दिल्ली में बेस्ट एमएलए का एवार्ड मिलने पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथियो का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बच्चियों को शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। इससे बच्चियां रोजगार से भी जुड़ सकती हैं। कहा कि विमला फाउंडेशन द्वारा समाज हित में कई कार्य किये जा रहे है, जो सराहनीय है। उन्होंने फाउंडेशन को हर संभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि फाउंडेशन समाजहित में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। और बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जो सराहनीय कार्य है। इस दौरान बच्चियों के बीच फेस मेकअप प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक राजकुमार मंडल, रधुनाथ प्रजापति, राजेश्वर प्रसाद साव, मनोज कुमार साहू, आशीष कुमार, आशा देवी, सुमन सिंह, ईशा जैन, अंजली कुमारी, विद्या सोनी, ज्योति सोनी, काजल कुमारी, पूजा देवी, पल्लवी कुमारी, मंजू, सविता, मुस्कान, मुशरत जहां, मनीषा, मोनिका कुमारी आदि उपस्थित थे।
Latest खबरों के लिए देखें https://youtube.com/@sns24news