गिरिडीह में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

vishwakarma-puja-2023-in-giridih

टफकॉन स्टील, सलूजा गोल्ड और मोंगिया स्टील में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन, ग्रामीणों को कराया गया भोजन

गिरिडीह से चंदन पांडे: देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को गिरिडीह में धूमधाम से हुआ. गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के तमाम छोटे बड़े इंडस्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर फैक्ट्री मालिको ने उनका आह्वाहन किया. लंगटा बाबा स्टील के टफकॉन फैक्ट्री परिसर में समूह के चेयरमैन मोहन साहू, डायरेक्टर सूरज गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, ब्रांडिंग हेड हिमांशु प्रियदर्शी समेत फैक्ट्री कर्मियों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. इस दौरान फैक्ट्री में पूजा स्थल की सजावट भी काफी आकर्षक तरीके से किया गया था. तो दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ भी बनी हुई थी. जबकि ग्रामीणों के बीच ही टफकॉन स्टील प्रबंधन की और से प्रसाद का वितरण किया गया. और भोजन भी कराया गया.

वहीं सलूजा गोल्ड समूह में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान के साथ किया गया. मौके पर सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, मैनेजिंग डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ मणि, तरणजीत सिंह सलूजा और जोरावर सिंह सलजा के साथ समह के ब्रांडिग हेड आशीस के सलूजा के साथ समूह के ब्रांडिग हेड आशीस समेत फैक्टरी के कर्मी भी पूजा अर्चना में शामिल हुए, और विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की आराधना किया. और ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण करने के साथ उन्हें भोजन भी कराया गा. तो लाल स्टील में ही चेयरमैन जय प्रकाश लाल और विजय लाल के साथ बबलू बरनवाल ने भी भगवान विश्वकर्मा की आराधना किया. मौके पर भक्तो के बीच प्रसाद का

वितरण किया गया. इधर मोंगिया स्टील समूह में ही चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर हरेंद्र सिंह सलूजा और सन्नी सिंह सलूजा ने ही फैक्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर उनका आह्वान किया. और भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जबकि शैलपुत्री स्टील में ही फैक्ट्री चेयरमैन राकेश कुमार ने ही फैक्ट्री में विधिवत पूजा अर्चना किया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया.

कमोबेश, भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर हर और उत्साह दिखा. सरकारी उपक्रमों बिजली बोर्ड के दांडीडीह सब स्टेशन के साथ अन्य सब स्टेशन में पूजा अर्चना किया गया.. जबकि डीवीसी के भोरंडिहा सब स्टेशन में भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. इसी तरह नगर निगम में भी मूर्ति स्थापित कर भक्तो ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना करते दिखे. तो मौके पर लोगो ने अपने अपने वाहनों का भी पूजा अर्चना किया. इस दौरान कई प्राइवेट आईटीआई में भी पूरे विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा का आह्वान किया गया. जबकि बस और ट्रक मालिको ने भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की आराधना का उत्साह और उमंग रविवार को चारो तरफ देखने मिला. तो भजनों की रसवर्षा भी जमकर हुई. कई फैक्ट्री में देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन हुआ.

Next Post

डीएमएफटी पर्सपेक्टिव प्लान पर हुई विस्तृत चर्चा

Mon Sep 18 , 2023
– समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष […]
dmft perspective plan a discussion

ताज़ा ख़बरें