हजारीबाग (पप्पु कुमार की रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसके लिए मतदाताओं का नाम जोड़ने और हटाने का सिलसिला लगातार जारी है। उक्त बातें प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा ने प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने बताया कि हजारीबाग सदर बार ही मांडू और बरकट्ठा विधानसभा के लिए पुराने मतदाता सूची के अनुसार प्रथम सूची का प्रकाशन किया गया है।
हजारीबाग जिला में 28 मतदान केदो का स्थल परिवर्तन किया गया है। कुछ मतदान केदो को मर्ज किया गया है। जहां पर मतदाता कम थे उन्हें मर्ज कर एक भूत बनाई गई है। साथी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है दवा एवं आपत्ति 27 अक्टूबर और 9 दिसंबर को किया जा सकता है। इन दोनों का निष्पादन 26 दिसंबर को किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल कैंपेन 28, 29 अक्टूबर और 4, 5 नवंबर को चलाए जाएंगे। आदिम जनजाति को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके निवास स्थान पर ही कैंप लगाकर वोटर लिस्ट बनाया जाएगा।