वाहन जांच के दौरान टीम ने 01 लाख 10 हजार रुपए किया जब्त

डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले के 14 चेकनाकों पर स्थैटिक सर्विलांस टीम कर रही वाहनों की सघन जांच

डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रतिनियुक्त स्थैतिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे – बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की तलाशी कर रही है। बुधवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

जांच के क्रम में नावाडीह प्रखंड के आहरडीह मोड़ चेकनाका से वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने JH11AK 4978 वाहन में रखे गए बैग से 01 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया। वाहन पर सवार व्यक्ति मोहम्मद सुल्तान अंसारी द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया।

एसएस टीम के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो शैलेस कुमार ने बताया कि गिरीडीह जिले के पचम्बा निवासी मोहम्मद सुल्तान अंसारी के वाहन में आहरडीह मोड़ चेकनाका से जांच के दौरान टीम को बैग से 01 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए। राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है।

Next Post

तेनुघाट नहर में फिसलने से अधेड़ की मौत

Wed Aug 30 , 2023
तेनुघाट ओपी थाना अंतर्गत पिपराडीह […]
नहर में फिसलने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

ताज़ा ख़बरें