हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही हावी है। भ्रष्ट अभियंताओं एवं ठेकेदारों की वजह से सूबे में जलापूर्ति समेत सभी कल्याणकारी योजनाएं दुधारू गाय बनकर रह गई है।
खबर आगे बताएं इसे पूर्व चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें।
आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो सोमवार को नाला प्रखंड के धोबना पंचायत अन्तर्गत छुटुलिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने धोबना और कस्ता पंचायत में संयुक्त रूप से निर्मित जलमीनार का निरीक्षण किया। यहां लोगों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहां निर्मित जल मीनार की टंकी में छेद है।
जब पेयजल की आपूर्ति का टेस्ट करने के लिए यह जल मीनार चालू किया गया तो बहुत धारदार तरीके से जल रिसाव होने लगा। विभागीय अभियंता ने इसको देखा तो लिकेज बंद करने का नाकाम प्रयास भी किया, परन्तु इसे ठीक नहीं किया जा सका। वहीं आजसू नेता माधव महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
पूरे राज्य में भ्रष्टाचार एवं अफ़सरशाही हावी है। भ्रष्ट अभियंताओं एवं ठेकेदारों की वजह से जलापूर्ति योजना समेत लगभग सभी कल्याणकारी योजनाएं एक दुधारू पशु की तरह हो गयी है। यह भ्रष्ट लोग अपना काम ठीक से नहीं करते है और जनता का पैसा लूट कर चलें जाते है। आजसू नेता ने कहा कि आजसू पार्टी एवं यहां के स्थानीय लोग मांग करते हैं कि बने जल मीनार एवं टंकी को नए सिरे से फिर से बनाए जाए ताकि लोगों को पानी की उचित व्यवस्था मिल सके एवं इसमें संलिप्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, अन्यथा आजसू पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर रास मंडल, प्रदीप मंडल,कृपण धीवर,लालमोहन मंडल,सुखेंन बावरी,संजय बावरी,मुकेश बावरी, नेपाल गोराई,मानिक गोराई,निरंजन गोराई,कार्तिक गोराई,शेमल घोष, फुरकान अंसारी,शेख महीबुल,शेख तूफान,शेख मोहम्मद,मंगल बाध्यकर,आकाश बाद्यकार,पाताल बाद्यकार,बाबू दास ,ध्रुव ज्योति, जगन्नाथ मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
यह रिपोर्ट जामताड़ा नाला से चंचल गिरी ने दी है।