प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया वेब-कास्टिंग का प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ससमय केंद्रों पर पहुंच दायित्व निष्पादन को कहा, न्याय सदन सभागार में डीआइओ एजेंसी के कर्मियों ने कर्मियों को प्रशिक्षण में दी जानकारी।

बोकारो :

नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ में आपका स्वागत है। हम खबर की शुरुआत करें, इससे पहले आग्रह है कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरें आपको मिल सके। आज हम बात कर रहे हैं, बोकारो न्याय सदन सभागार में 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग को लेकर इस्तेमाल होने वाले कैमरों एवं उसके कार्य प्रणाली से संबंधित दिये गए प्रशिक्षण की।

यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान से समझे। अगर कहीं कोई जिज्ञासा है तो उसे प्रशिक्षक से पूछे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत जिला अंतर्गत आनेवाले सभी 174 मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग होनी है। इसके सफल संचालन में आप सबों की अहम भूमिका है।

सभी ससमय अपने टैग किए गए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। आप सबों के कार्य मानीटरिंग के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को टैग किया गया है, उनके संपर्क में रहेंगे। वेब कास्टिंग का रविवार को डेमो होगा। इसके पूर्व सभी तैयारी कर लेंगे।

बतौर प्रशिक्षक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नामित एजेंसी के अधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को कैमरा इंस्टालेशन, एंगल, स्वसंचालन आदि की जानकारी दी। मतदान दिवस को सभी केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अलावे उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, कोषांग के नोडल सह विशेष कार्य पदाधिकारी कनिष्क कुमार, वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

Next Post

गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय प्रदर्शन

Sat Sep 2 , 2023
एसएनएस24न्यूज, गोपीकांदर (दुमका) : शनिवार […]
गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय प्रदर्शन

ताज़ा ख़बरें