ऊसरी नदी बचाओ अभियान को लेकर अमित बरदियार घाट शास्त्री नगर में हुई बैठक
गिरिडीह : छठ घाट कमिटी को सालो भर उसरी बचाने का काम करना होगा । उसको लेकर लगातार बैठक करने की जरूरत है, जल्द पद यात्रा भी उसरी नदी में किया जाएगा। दिनांक 11 नवंबर 2023 को स्व अमित बरदियार छठ घाट शास्त्री नगर गिरीडीह में उसरी बचाओ अभियान कमिटी की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री विनय कुमार सिंह एवं संचालन कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया । जबकि उसरी बचाव अभियान के बारे विस्तार से अधिवक्ता सूरज नयन ने बताया । बैठक में उसरी बचाओ अभियान के राजेश सिन्हा ने कहा सर्वसम्मति से उसरी बचाओ अभियान कमिटी में 51 सदस्यों की कोर कमिटी का गठन किया जाएगा ।
यह तय हुआ है, जिसमें कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग रहेंगे । साथ ही प्रत्येक घाट पर एक स्थानीय कमिटी का गठन किया जाएगा ।स्थानीय कमिटी को यह जिम्मेवारी दी गई कि उनका यह दायित्व है कि वे लोग अवैध बालू के उठाव पर सख्ती से विरोध करें और प्रशासन को सूचित करें । साथ ही साथ सफाई और अतिक्रमण पर भी बात हुई।
कोर कमिटी के सदस्य इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे तथा प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधि के सामंजस्य से उसरी नदी को बचाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे ।
आज शास्त्री नगर घाट कमिटी का मनोनयन किया गया गया । ज्ञात हो अभियान के प्रतिनिधियों ने सदर विधायक सुदीप्य कुमार सोनू से भी मुलाकात कर सारी बात बताई है । उन्होंने कहा है कि पहल होगी, उन्होंने सीसीएल जीएम को फोन कर बताया कि इस पर संज्ञान लेने को, जीएम से मिलने के बाद उन्होंने भी सकारात्मक बात कहा है । राम जी यादव का भी बहुत सहयोग रहा है ।आज के बैठक में किसी कारणवश नहीं आ पाए उन्होंने बेहतर अभियान चलाया है ।
शास्त्रीनगर घाट कोर कमिटी में अध्यक्ष रंजय बरदियार, सचिव विकास कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, उप सचिव पपीन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष ओंकार प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत कु0 सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा, संजय कुमार, उपाध्यक्ष रितेश शराक, उपाध्यक्ष राजकमल राजेश, कार्यकारिणी सदस्य में जितेंद्र राय, पंकज चौधरी, बंटी सिन्हा, जितेंद्र राम, अरुण विश्वकर्मा, राजू यादव का मनोनयन किया गया। इस बैठक में विनय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, सूरज नयन, अभिषेक वर्मा, मुकेश यादव आदि ने मुख्य रूप से विस्तार बताया, उन्होंने कहा कि उसरी को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा और अधिवक्ता सूरज नयन ने कहा कि उसरी बचाओ अभियान के तहत विगत 5-6 वर्षों से हम सभी उसरी नदी को बचाने के लिए आवाज़ उठाते आ रहे हैं । इसी अभियान के तहत यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक उसरी घाट में एक स्थानीय कमिटी का गठन किया जाना है । इसी सिलसिले में आज शास्त्रीनगर छठ घाट में बैठक किया गया और यहाँ की कमिटी के गठन किया गया । जिसमें रंजय बरदियार की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उसरी बचाओ अभियान के तहत एक कोर कमिटी का गठन किया जाएगा । यह कोर कमिटी उसरी बचाओ अभियान के तहत मोनिटरिंग का कार्य करेगी ।राजेश सिन्हा ने कहा कि आगामी 19 नवंबर को सीसीएल के GM का शास्त्री नगर घाट में आगमन हो सकता है ।