काठीकुंड दुमका में आयोजित सड़क सुरक्षा एवं डायन प्रथा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक

काठीकुंड दुमका में आयोजित सड़क सुरक्षा एवं डायन प्रथा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर चलाया गया जागरूकता अभियान।

रविवार को काठीकुंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में गांधी चौक पर चाईबासा के इंद्रधनुष नुक्कड़ नाटक दल द्वारा सड़क सुरक्षा एवं डायन प्रथा उन्मूलन के प्रति नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। इंद्रधनुष नुक्कड़ नाटक दल द्वारा दर्शाया गया कि हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों का पालन न करने से किस प्रकार एक खुशहाल परिवार चंद क्षणों में मातमी परिवार में तब्दील हो जाता है।अंततः दल द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें,शराब पीकर वाहन न चलाएं। मौके पर थाना प्रभारी ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना एवं सड़क सुरक्षा हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है।

कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यदि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, तो सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है।उन्होंन वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करने, शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने के साथ यातायात नियमों के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने की अपील की।थाना प्रभारी द्वारा डायन प्रथा को लेकर कहा गया कि,डायन प्रथा समाज की कुप्रथा है। ऐसी सामाजिक कुरीति पर अंकुश लगाने के लिए सभी को जागरूक रहना बेहद जरूरी है,डायन बिसाही जैसी कुप्रथा होने के कारण आज समाज में गरीब तथा असहाय महिला इससे ज्यादा प्रभावित हो रही है।

प्रथा के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम २००२ के तहत किसी महिला को डायन के रूप में पहचान करने वाले तथा पहचान के प्रति अपने किसी भी कार्य शब्द या रीति से कार्रवाई करने वाले को तीन महीने तक जेल या १००० रुपये का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। अवसर पर एसआई मलिक सोरेन,अभिमन्यु चौधरी के साथ सैकड़ों लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Next Post

आलोक डीएवी पब्लिक स्कूल सेंट्रल कॉलोनी की तरफ से निकाली गई प्रभात फेरी

Mon Aug 14 , 2023
आलोक डीएवी पब्लिक स्कूल सेंट्रल […]
prabhat-feri-alok-dav

ताज़ा ख़बरें