बेटी के निधन के बाद मां थी सदमे में, रेलवे पटरी पर मिला शव

बेटी के निधन के बाद मां थी सदमे में, रेलवे पटरी पर मिला शव

गोमिया: गोमिया और बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच सवांग पुराना माइन्स के निकट रेलवे पटरी के बीच एक महिला का शव मिला है. उसकी पहचान गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी ग़ैरवाडीह के टोला निवासी दुलारचंद यादव की पत्नी वीणा देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है. उसका नैहर बांध पंचायत के कमल टोला में था.

महिला अपने नैहर में ही रहती थी

जानकारी के अनुसार एक वर्ष से वह अपने नैहर में ही रहती थी. बड़ी बेटी के निधन के बाद उसकी मानसिक स्थिति कमजोर हो गयी थी. बड़ी बेटी 16 वर्ष की थी. दूसरी बेटी 13 वर्ष की है. वह पिता के साथ ग़ैरवाडीह गांव में रह रही थी. पति दुलारचंद यादव मजदूर है. वीणा देवी सुबह अचानक अपने नैहर बांध गांव से चली गयी थी. उसके घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब रेलवे पटरी पर किसी महिला का शव मिलने की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इधर जानकारी मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि सुबह किसी ट्रेन की ठोकर लगने के कारण उसकी मौत हुई है. सिर पर चोट का निशान है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता

Next Post

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा

Fri Sep 22 , 2023
तेनुघाट: तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।