बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल उत्पादों पर करें कार्यः डीडीसी

बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल उत्पादों पर करें कार्यः डीडीसी

 

– बोकारो क्लब में विभिन्न एफपीओ का एक दिवसीय निदेशक प्रशिक्षण संपन्न

 

– बेहतर कार्य करने वाले कंपनी निदेशक को किया गया सम्मानित,रामगढ़ – बोकारो जिले के एफपीओ अंतर्गत कंपनी निदेशक हुए शामिल

 

बोकारो क्लब स्थित सभागार में मंगलवार को एचडीएफसी परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत बोकारो एवं रामगढ़ जिले में बने विभिन्न फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) अंतर्गत विभिन्न कंपनी निदेशक एवं कार्यकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. उपस्थित हुई।

 

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी. ने कहा कि पारंपरिक कार्यों से इतर बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल/उत्पादों पर कार्य करें। प्रशासन कृषि कार्य को बढ़ावा देने/एफपीओ के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। हर संभव सहयोग उपलब्ध किया जाएगा। उन्होंने कंपनी निदेशकों को कंपनी का लक्ष्य उच्च रखने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। वहीं, बेहतर कार्य करने वाले कंपनी निदेशकों को उप विकास आयुक्त द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गय।

 

इससे पूर्व, प्रशिक्षण सत्र में बतौर प्रशिक्षक प्रोफेसर वी. पद्मनन्द ने विभिन्न कंपनी निदेशक/कार्यकारी सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन को लेकर विभिन्न बिंदुओं का प्रशिक्षण दियाI इससे पूर्व सभी एफपीओ ने पूर्व में किए गए कार्यों और उपलब्धियों के संबंध में प्रशिक्षण सत्र में अपनी बात रखी।

 

सत्र में एक – दूसरे एफपीओ ने अपने- अपने कार्य अनुभव को साझा किया। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में अनुमानित व्यापार योजना पर चर्चा की, एफपीओ विशेषज्ञ प्रोफेसर वी पद्मानंद ने कंपनी निदेशकों के क्षमता संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा व्यापार की गतिविधि को तीव्र करने में बैंक ऋण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। वहीं,कंपनी निदेशकों ने पीपीटी माध्यम से व्यापार योजना, खरीफ़ में मार्केट लिंकेज और अन्य विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी।

प्रशिक्षण सत्र में जीटी भारत के निदेशक रिशु रवि, जीटी भारत बोकारो एवं जीटी भारत रामगढ़ की पुरी टीम आदि उपस्थित थे।

 

Next Post

वृद्धजनों के बीच बाटी गई मिठाई

Tue Nov 7 , 2023
गिरिडीह :  दिनांक 7 नवंबर […]

ताज़ा ख़बरें