आर के महिला काॅलेज गिरीडीह में हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
गिरिडीह: आरके महिला काॅलेज गिरिडीह में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ मधुश्री सेन सन्याल व हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ प्रभात कुमार सिन्हा को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
हिंदी दिवस पर आदिकाल, भाक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक काल का छात्राओं शुषमा, गुलशन, स्वेता, सोनल द्वारा परिचय कराया गया। प्रिया कुमारी ने स्वरचित कविता का पाठ किया। साथ ही संध्या मिश्रा, सिमरन, बबीता, स्वेता, सपना आदि ने महान कवियों की रचनाओं को पढ़ा। मंच का संचालन यूजी की छात्रा प्रिया कुमारी और पीजी की छात्रा सोनल गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्या तथा अन्य शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुशील राय ने किया। मौके पर पूनम मुंडू, प्रो रेणुका साहू, प्रो सुनील कुमार, डाॅ आतिश रंजन, प्रो नमिता तिर्की, मिसेज ज्योति, डाॅ इंदू कुमारी, मिसेज अर्चना, मिसेज सुप्रिया, मिसेज पूनम सिंह, डाॅ नीतिश कुमार समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।