हज़ारीबाग़ कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड होस्पिटल में माँ शारदे की आराधना, विद्या व ज्ञान का मांगा आशिर्वाद

मां सरस्वती की पूजा से मानसिक रूप से मजबूत व दृढ़ संकल्पित बनाता है – डाॅ प्रवीण श्रीनिवास

हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड होस्पिटल में ज्ञान और विद्या की देवी वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। इस दौरान माँ शारदे की आराधना कर विद्या व ज्ञान का आशिर्वाद मांगा। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा काॅलेज परिसर भक्तिमय हो गया। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल की कामना की। उन्होंने छात्रों को अच्छे परीक्षा फल हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मां सरस्वती को शिक्षा, कला व विज्ञान की देवी कहा जाता है। मां सरस्वती की पूजा मानसिक रूप से मजबूत व दृढ़ संकल्पित बनाती है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुई थी। माता सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव जंतुओं को वाणी दी थी इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान, विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। मौके पर विशेष रूप से डेंटल काॅलेज के प्राचार्य के श्रीकृष्ण, उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव एवं डाॅ स्वाति सहित बडी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

हजारीबाग प्रेस क्लब में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया मां सरस्वती पूजा

Tue Feb 4 , 2025
मां सरस्वती का आशीर्वाद लेने […]

ताज़ा ख़बरें