शादी समारोह मे जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

शादी समारोह मे जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

गोमिया: बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड‌ अंतर्गत झिरके निवासी 21 वर्षीय तालिब वारसी पिता मुस्ताक अंसारी शनिवार को शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां देर शाम अपने भाई के साथ कश्मार जा रहा था. तभी अचानक तेनुघाट पुल के समीप टर्निंग में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन से टकरा गये. आनंद फानन में ग्रामीणों ने गोमियां स्थिति से मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल लेकर आये. जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से स्थिति की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किये. वही झिरके के समाजसेवी इसराफिल अंसारी ने कहा कि शादी समारोह में दोनों भाई कश्मार जा रहे थे. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया और उसकी हाथ टूट गई. पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही.

मौके पर तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, रविंद्र कुमार,मो टिपू , मुर्शीद आलम सहित सैकड़ो की संख्या में अस्पताल में झिरके के ग्रामीण मौजूद थे.

Next Post

आदिवासियों की धार्मिक आजादी के आंदोलन को सफल बनाने के लिए 8 नवंबर 2023 रांची चलो

Sat Nov 4 , 2023
आदिवासियों की धार्मिक आजादी के […]

ताज़ा ख़बरें