केंद्रीय अस्पताल की समस्या के लिए कोल इंडिया वरिष्ठ नागरिक संघ ने दिया धरना

धनबाद :आस्तित्व का रोना रो रहे बीसीसीएल का केंद्रीय अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को कोल इंडिया वरिष्ठ नागरिक संघ ने अस्पताल के समक्ष विभिन्न 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। पूर्व घोषित इस धरने की अध्यक्षता हरिपद रवानी तथा संचालन आर एस तिवारी ने की।धरना में काफी संख्या में कोल कर्मी तथा सेवानिवृत्ति कोल कर्मी शामिल थें। धरना के दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की वर्तमान में 35 हजार स्थाई कर्मचारी व उनके परिवार के अलावा 10 कैसे करता होगा यह सोच का विषय है। इस धारना के माध्यम से बीसीसीएल प्रबंधन व उच्च प्रबंधन से कोल कर्मियों और उनके परिजनों की उचित चिकित्सा के लिए न्याय की गुहार लगाई गई है।

धरना में मुख्य रूप से बिंदेश्वरी प्रसाद, अमरेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, चिमन कुमार, रामचंद्र पासवान, राम अवतार गोप अरुण कुमार, राजेंद्र प्रसाद तथा मथुरा बैठा सहित अन्य शामिल थें।

Next Post

अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता बने अल्पसंख्यक जन जागरण मोर्चा के जिलाध्यक्ष

Wed Feb 21 , 2024
ओबीसी, एससीएसटी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा […]

ताज़ा ख़बरें