कोयला कामगार को मिलेगा 93,750 रुपए बोनस, 2023 में 85,500 रुपए का हुआ था भुगतान

कोयला कामगारों के बोनस तय करने हेतू मानकीकरण कमेटी की बैठक में प्रबंधन और यूनियनों में चली रस्सा-कस्सी

दिल्ली : कोयला कामगारों को दुर्गा पूजा में बोनस भुगतान को लेकर नई दिल्ली में मानकीकरण कमेटी की बैठक हुई। आयोजित बैठक में यूनियन की ओर से डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव रखा था, जिसपर कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर लंबी चर्चा और बहस हुई। बाद में यूनियन ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने कहा। प्रबंधन इस पर राजी नहीं हुआ। यूनियन लीडर्स मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई। बैठक दोबारा प्रारंभ हुई। अंततः 93,750 रुपए पर सहमति बनाते हुए मुहर लगाई गई। यह जानकारी एचएमएस शिव कुमार यादव ने दी। मानकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। करीब छह घण्टे तक चली बैठक में प्रबंधन की ओर से डीपी सीआईएल विनय रंजन, डीपी एमसीएल केशव राव, डीपी सीसीएल एचएन मिश्रा, डीपी एनसीएल मनीष कुमार, डीपी बीसीसीएल एमके रमैय्या, डीपी ईसीएल डीपी मंजर आलम, एसईसीएल बिरंची दास, डीपी डब्ल्यूसीएल बिक्रम घोष, डीपी सिंगरेनी जीवी रेड्डी, डीटी सीएमपीडीआई शंकर नागचारी की मौजूदगी रही जबकि यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन शमिल हुए। इसी तरह अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह भी सम्मिलित हुए।

Next Post

सूर्या हाइलैंड सिटी के अध्यक्ष बने रंजीत कुमार शर्मा 

Sun Sep 29 , 2024
धनबाद : हीरक बलियापुर रोड […]

ताज़ा ख़बरें