विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के आदेश पर शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के दिन झरिया तिसरा स्थित मध्य विद्यालय बांधधौडा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उपस्थित उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक सुमन पाठक ने कहा कि
हर नागरिकों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी।
नालसा का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सेवाएँ प्रदान करने के लिये और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये लोक अदालतों का आयोजन करने के उद्देश्य से किया गया है। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक स्वाति ने बताया कि देश के किसी हिस्से में किसी भी तरह के कानूनी जानकारी व सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किया गया है जिस पर आप फोन कर किसी भी तरह की कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता, समाजसेवी शंकर प्रसाद, प्रिति कुमारी, मिना कुमारी, मिरा देवी, मुनिया देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।