उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न

अपार्टमेंट और घर के छतों पर भी बनाए कृत्रिम जलाशय में उतर छठवर्तियों ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य

धनबाद : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। धनबाद में मनइटांड़, बेकार बांध, पंपू तालाब, विकासनगर, मटकुरिया, रानीबांध, बरमसिया, ठाकुर कूल्ही समेत अन्य छठ तालाब घाटों और घरों और छतों पर बनाए जलाशय कुंडो में गुरुवार को अस्तचलगामी एवं शुक्रवार को प्रातः काल बेला में व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर व्रत का पारण किया।

इस दौरान छठ व्रती एवं श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ छठ घाट तक आए। एससी एसटी ओबीसी जागरण मोर्चा के महासचिव गोपाल यादव ने कहा छठ व्रत करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है, स्त्रियों का सौभाग्य बना रहता है संतान की उन्नति के मार्ग खुलते हैं। भाजपा नेता सुरेंद्र यादव की पत्नी नीतू यादव ने तेतुलतला रेलवे कॉलोनी में अस्थाई रूप से जलकुंड बनाकर बहुत ही श्रद्धा से नियमापूर्वक छठ पूजा किया। नीतू यादव ने कहा कि छठी मैया की महिमा अपरंपार है सभी पर उनकी कृपा बनी रहे। खासकर लोग गायिका शारदा सिन्हा जिनके छठी मैया की स्तुति में गाये गये गीतों से छठ पर्व में उत्साह बना रहा।

Leave a Reply

Next Post

कोयलांचल व बोकारो के घाटों, सड़कों पर छाई रौनक, छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

Fri Nov 8 , 2024
बेरमो/गोमिया से शिवशंकर सिंह बेरमो […]

ताज़ा ख़बरें