तेनुघाट में महापर्व छठ का सुबह अर्ध्य के साथ सम्पन्न

तेनुघाट : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ। अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों का निर्जला उपवास समाप्त हुआ और व्रतियों के चेहरे पर श्रद्धा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही थी। अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट एवं इसके आसपास के क्षेत्र में पूरे अनुष्ठान एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। चारों ओर छठ माता के गीत से गुंज उठा और पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है।

छठ व्रत के पहले दिन छठ वर्तधारियो ने स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना करते हुए नहाय खाए, बुधवार को खड़ना पर्व, गुरुवार को अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य तथा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व पूर्ण हुआ। लोक आस्था का महापर्व व्रतियों ने पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस महापर्व में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। क्षेत्र के सभी घाटों पर साफ सफाई और बिजली की समुचित व्यवस्था की गई थी ।सभी छठ घाट पर सुरक्षा की भी पूरी इंतजाम किए गए थे । सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाट पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी ।

Leave a Reply

Next Post

जानकारी के अभाव में लोग रह जाते हैं अपने अधिकारों से वंचित : सुमन पाठक

Sat Nov 9 , 2024
विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता […]

ताज़ा ख़बरें